तुम आना मेरी अतिम सांस छूटने से पहले
तुम आना मेरे प्राणों के रूठने से पहले
जब मुझे श्मशान ले जाया जा रहा होगा
जब मुझे चिता पर लिटाया जा रहा होगा
बस तुम छू लेना मुझे जलने से पहले
अग्नि की गोद में पलने से पहले
दे देना मुझे मुक्ति अपनी एक छुअन से
कर देना मुझे मुक्त चिता के धूअन से
तुम आना मेरी आत्मा के उठने से पहले
तुम आना मेरे प्राणों के रूठने से पहले